उदयपुर। गत पांच से आठ सितम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाइन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता (ग्रामीण) में उदयपुर संभाग के विभिन्न विद्यालयों की ११ टीमों ने भाग लिया, जिसमें महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर की टीम ने नवानिया (भींडर) की टीम को पराजित किया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विजेता रही।
टीम को पारितोषिक के रूप में एक ट्रॉफी प्रदान की गई तथा प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया गया।
कुंवर फैजला रजा, यशवन्त सिंह, विनायक बर्मन, परिक्षित सिंह तथा दर्शन सोलंकी का राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए प्रशिक्षण शिविर में चयन हुआ।