गणपति जी और गणेश उत्सव का शुभागमन हुआ है और रिद्धी-सिद्धी के दाता गणपति जी को शुभकारज करने वाला ही माना जाता है। ऐसे में पहला शुभ कारज हुआ है ताज मोहम्द के साथ जिन्हें कौन बनेगा करोड़पति-7 की शुरुआत में ही करोड़पति बनने का मौका मिल गया। ‘कौन बनेगा करोड़पति 7’-2103 का पहला एपिसोड, रविवार, 15 सितंबर रात 8:30 से प्रसारित किया जायेगा।
हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि वह जीवन में एक बार बिग बी से मिले और यह प्रोग्राम जहां सिर्फ बिग बी से मिलवाता ही नहीं है, बल्कि उनके हाथों करोड़पति बनने का बेस्ट चांस भी दिलवाता है। अभी कई किस्मत वाले आने वाले बाकी हैं, लेकिन पहली लाटरी तो खुल ही गई।
उदयपुर, राजस्थान के रहने वाले ताज मोहम्मद रंगरेज ने जीत लिए हैं एक करोड़ रूपये। ताज मोहम्मद को इस सिजन का पहला करोड़पति बनने का भी श्रेय मिला है।
ताज मोहम्मद फतेहगढ़ के एक स्कूल में इतिहास के अध्यापक हैं। वो लगभग दस सालों से पढ़ा रहे हैं। उन्होंने सभी सवालों का जवाब
निडरता से दिया। शुरू से ही उनकी आंखो में जीत की चमक साफ नजर आ रही थी। उन्होंने अपने नौवें सवाल तक किसी भी लाइफ
लाइन की भी मदद नहीं ली थी। शुरू में ही मोहम्मद ने साफ कर दिया था कि, वो ये गेम सिर्फ अपनी बेटी के इलाज के लिए खेल रहे हैं।
ताज मोहम्मद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ग्यारह सवाल का जवाब बखुबी दिया। फिर उनके सामने आया बारहवां सवाल। कौन बनेगा
करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन भी ताज मोहम्मद के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे थे। फिर उन्होंने अपने अंदाज में पेश
किया बारहवां सवाल। “बारहवां सवाल एक करोड़ के लिए ये रहा आप के सामने।…” ताज मोहम्मद ने इस सवाल का भी बखुबी जवाब दे कर जीत लिया एक करोड़।
ताज मोहम्मद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है की मैं करोड़पति बन गया हूं। मुझे ये महशुश
करके अच्छा लग रहा है कि मैं इस सिजन का पहला करोड़पति हूं। मेरी पहली प्राथमिकता है की मैं अपनी बेटी के आंखों का इलाज करवाऊं। एक घर भी खरीदना चाहता हूं। और दो अन्य अनाथ लड़कियों का विवाह भी कराऊंगा।
इस खुशी के मौके पर ताज के साथ उनकी बड़ी बहन भी मौजूद थीं। आखिर में अमिताभ ने भी उनकी काफी तारीफ की और लोगों को बताया की कैसे ताज ने अपने मेहनत से जीत लिए एक करोड़।