उदयपुर । हाई कोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहे आन्दोलन के दौरान आज वकील और पुलिस आमने सामने हो गए करीब आधा घंटे तक पुलिस और वकीलों में गुत्थम गुत्था चलती रही बाद में जा कर मामला शांत हुआ । दिन में करीब ढाई बजे कोर्ट में सद्बुद्धि यग्य कर के वकील कोर्ट चोराहे पर लगे मुख्य मंत्री अशोक गहलोत और राहुल गाँधी के पोस्टर पर कालिख पोतने होर्डिंग पर चढ़ गए ,मौके पर दीप्ती दयानंद सारण पहुचे और एक वकील को हिरासत में लेकर बाकी वकीलों को वहां से हटाने लगे तभी बाकी अधिवक्ता भी वहां पहुच गए और जम कर हंगामा किया पुलिस और वकीलों के बिच हिरासत में लिए युवक को छुड़ाने को लेकर जैम कर धक्का मुक्की हुई बाद में युवक को छोड़ा गया और वकील शान्त हुए ।
इससे पूर्व आज दिन में कोर्ट में राज्य सरकार के लिए सद्बुद्धि यग्य किया गया न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया । सलंबूर में राहुल गांधी की सभा की तैयारियों में व्यस्त सीएम डबोक से सलूंबर के लिए रवाना हो गए। हालांकि सीएम का मंगलवार की रात उदयपुर में ही ठहरने का कार्यक्रम है। इसके बावजूद उन्होंने वकीलों को मिलने का समय नहीं दिया है। इस बात से नाराज वकीलों ने कोर्ट चौराहे पर लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर पर कालिख पोत दी।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर संभाग के वकील पिछले पांच सालों से प्रयासरत है।
इस दौरान वकीलों ने राज्य सरकार से कई बार मांग की और संभाग स्तरीय आंदोलन किए