इस सप्ताहांत झलक दिखला जा ने अपना मंच कुछ सदाबहार सितारों से सजाया। डांस रीयलिटी शो का सेमीफाइनल को शानदार बनाने के लिए सबके चहेते अनिल कपूर, रणबीर कपूर, ऋषि कपूर और नीतू सिंह मंच पर मौजूद रहेंगे। इन सितारों के साथ जज भी इस सप्ताहांत सभी प्रतिभागियों के उच्च स्टैंडर्ड से सम्मोहित रहेंगे।
एपिसोड की मुख्य बात में विशेष रिले एक्ट भी है जो कपूर के सर्वकालिक हिट गानों पर सभी प्रतिभागियों ने कंपोज किया।
रविवार का एपिसोड में कपूर परिवार टेलीविजन पर पहली बार एक साथ नजर आयेगा । इस एपिसोड में सभी प्रतिभागियों ने भी पहली बार सबके सामने अपने कोरियोग्राफर के बिना डांस किया। नीतू सिंह ने भी शीघ्र ही दृष्टि धामी को फिल्म में देखनी की इच्छा प्रकट की।ये एपिसोड यकीनन देखने लायक और सेमीफाइनल को धमाकेदार बना देंगे।