उदयपुर। वैष्णोदेवी की यात्रा पर गए उदयपुर के यात्री गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे पहुंचने वाले थे, लेकिन अब रात 10 बजे बाद पहुंचेंगे। आईआरसीटीसी द्वारा ट्रेन का शिड्यूल आठ घंटे लेट कर दिया जाने के कारण यह स्थिति बन रही है। उदयपुर वापसी के लिए ट्रेन बुधवार रात 10 बजे जम्मूतवी स्टेशन से रवाना हुई।
ट्रेन प्रभारी धनपत सिंह ने बताया कि ट्रेन जम्मूतवी से दोपहर एक बजे निकलने वाली थी, लेकिन आईआरसीटीसी के अधिकारियों से जानकारी मिली कि जम्मू से दिल्ली के बीच सिंगल लाइन होने से ट्रेन को निकलने में समय लगा। ऐसे में कटरा से बसों द्वारा देरी से निकले यात्री शाम 4 बजे जम्मू में पहुंचे।