उदयपुर। हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेषन एच.बी.ओ (राजस्थान) और ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएषन आईबा द्वारा एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। अषोक पालीवाल ने बताया की स्वीडन से आई ओ.एम.सी ग्रुप की इन्टरनेषनल ट्रेनर ईमा एक्मन द्वारा लेटेस्ट तरीकेसे ब्राईडल हेयर स्टाईलिंग, हेयर बाईनाईट, क्रिएटीव कट,कलर, व स्टाईल का डेमो दिया। साथ आईबा की अध्यक्ष संगीता चौहानने ब्राईडल मेकअप का डेमो दिया। तथा कलर एसेन्स एच.डी मेकअप की जानकारी दी साथ ही ओजोन कम्पनीके हेयर हेड टेक्निषन सपना मागो व राजस्थान की टेक्निषन पुनिता शर्मा एलगे फेष मास्क का डेमो दिया।
कार्यक्रम मे श्रीलंका मे आयोजित ब्रांच सर्टिफिकिट ट्रेनिग के सदस्य-अषोक पालीवाल, श्वेताषा पालीवाल, पुष्कर सेन, कमलेष सेन, व अनिल सेन को ईमा द्वारा इन्टरनेषनल ब्रोंच सर्टिफिकिट दिये गये।। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईबा की राष्ट्रिय अध्यक्ष, संगीता चौहान, एच.बी.ओ के अध्यक्ष अषोकपालीवाल, लेकसीटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर की अध्यक्ष, मंजु शर्मा उपस्थित थे।
अषोक पालीवाल ने बताया कि शहर कि लगभग 100 ब्यूटीषियन ने हेयर स्टाईल तकनीक को खुबसराहा इस अवसरपर मंजु शर्मा, आषा पालीवाल, संजय शर्मा, राजेन्द्र सेन, कृष्णा राठौड एवं गोवर्धन सेन, हरिष सेन उपस्थित रहे।