उदयपुर, बैवा ने युवक एवं उसके माता पिता के खिलाफ़ नाबालिग पुत्री को बहला फूसला कर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डांगीयों का गुडा निवासी बैवा ने न्यू भूपालपुरा निवासी जगदीश पुत्र कन्हैयालाल डांगी, उसकी मॉ गीता एवं पिता कन्हैयालाल के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया। कि मई १३ दोपहर के समय पुत्री डांगीयों का गुडा से लोयरा की तरफ जा रही थी। इस दौरान आरोपी जगदीश उसे बहला फूसला कर बाइक पर बिठा कर अपने घर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। ८-१० दिन बाद भागने का प्रयास करने पर आरोपी गीता व कन्हैयालाल ने उसे मारपीट कर नहीं जाने दिया। घर लौटने पर पुत्री को उसकी तैयार की गई अश्लिल क्लिपींग लोगों को बता कर बदनाम करने की जगदीश ने धमकी दी। इधर तलाश करने पर ढाई माह बाद भी पुत्री का पता नहीं चलने पर सुखेर थाना पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। २७ अगस्त को मोका मिलने पर पुत्री आरोपियों के चंगुल से निकल कर घर पहुच कर आप बीती बताई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म , अश्लील क्लिप बना बदनाम करने की धमकी
Date: