उदयपुर. लेकसिटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाई गुड़ी तक साप्ताहिक ट्रेन शुरू हो गई है। यह ट्रेन शुक्रवार की रात 12.25 बजे रवाना होगी। जबकि न्यू जलपाई गुड़ी से आने वाली ट्रेन हर बुधवार तड़के 4 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी। रेल बजट में न्यू जलपाईगुड़ी से अजमेर तक चलने वाली इस ट्रेन का उदयपुर तक विस्तार करने की घोषणा की गई थी। रेलवे के अजमेर मंडल जनसंपर्क कार्यालय सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन के चलने से उदयपुर से जयपुर, दिल्ली जाने वालों को एक ट्रेन और मिल गई है।
अलवर के लिए उदयपुर से पहली सीधी ट्रेन होगी। न्यू जलपाई गुड़ी ट्रेन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ और गोरखपुर शहरों से बिहार के मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होकर न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर 42 घंटे में पूरा करेगी। अंतिम स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की दूरी 88 किलोमीटर है। मेवाड़ के बाशिंदे व यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को दार्जिलिंग तक सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। सिक्किम की राजधानी गंगटोक और सिलिगुड़ी का सीधा जुड़ाव भी इस ट्रेन से मिलेगा।