उदयपुर। स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के देवाली स्थित एटीएम को बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तोडऩे का प्रयास किया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर अनुराग मेहता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आज सुबह सफाईकर्मी ने एटीएम के टूटने की जानकारी क्षेत्रवासियों को दी, जिन्होंने बैंक मैनेजर और पुलिस को सूचना दी। बदमाशों ने एटीएम मशीन का सेंटर लॉक और एटीएम मशीन के कार्ड स्लोड को तोड़ दिया। हालांकि बदमाश रुपए ले जाने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज ले लिए हैं, जिस आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी शहर में एटीएम मशीनें टूटने की घटनाएं हो चुकी है और इसके पीछे जो कारण सामने आया। वह यह है कि एटीएम मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं है।
देवाली में एटीएम तोडऩे का प्रयास
Date: