उदयपुर. गुरुनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को निर्वाचित छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि अमरपाल सिंह पाहवा और अध्यक्ष मोहिंदर पाल सिंह लिखारी ने छात्राध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के चुने हुए महिला पदाधिकारियों ने जुलूस निकाला। वाहन पर सवार छात्राओं ने पूरे शहर का चक्कर लगाया। दिल्ली गेट, सूरज पोल, बापू बाजार और गुलाब बाग होते हुए शहर के प्रमुख चौराहों से जुलूस गुजरा।
छात्रसंघ परामर्श दाता अनिल चतुर्वेदी ने बताया की समारोह से पूर्व प्राचार्य प्रो. एन. एस. राठौड़ ने अतिथियों और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया।
निर्विरोध नव निर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष स्नेहा बागड़ी, उपाध्यक्ष अनमोल डेम्बला, महासचिव मिताली भवनानी, वित्त सचिव वंदना गुर्जर, सांस्कृतिक सचिव अलका श्री देवड़ा, क्रीड़ा सचिव महक सनाढ्य को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।