उदयपुर. शहर के गुरुनानक पीजी गर्ल्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव-2013 में सभी छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी घोषित की गई। बुधवार को अंतिम समय तक दुबारा नामांकन नहीं होने के बाद चुनाव अधिकारी ने पूर्व में छह पदों पर नामांकन करने वाली सभी छह प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एन.एस.राठौड़ ने बताया कि कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर स्नेहा बागड़ी और उपाध्यक्ष पद पर अनमूल डेबला को चुना गया।
इसके साथ ही महासचिव पद पर मीताली भावनानी, वित्त सचिव पर वंदना गुर्जर, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक पद पर अलका श्री देवड़ा तथा क्रीड़ा सचिव पद पर महक सनाढ्य को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपे गए।
छात्राओं ने विजयी नारे लगाए : निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थक छात्राओं ने निर्विरोध चुने जाने पर पदाधिकारियों के समर्थन में नारे लगाए। इस मौके पर छात्राओं ने भी मिठाई खिलाकर एक -दूसरे को बधाई दी।