चेस इन लेकसिटी के शातिरों की धूम
प्रभव माहेश्वरी चेम्पीयन,
प्रथम सात में चार लेकसिटी के शातिर
अलेकाईन चेस एकेडमी, जोधपुर की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतंरज संघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय अण्डर-11 शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी के शातिरों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि बालक वर्ग में 6.5 अंक बनाकर प्रभव माहेश्वरी विजेता बने। इनके अलावा ध्रुव दक, राहुल शर्मा, दिव्याशुं बाबेल ने क्रमशः पांचवा, छठे व सातवें स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं बालिका वर्ग में दीशी जैन, निकिता बोयल, धवनी जैन, हेजल परमार ने प्रथम दस स्थानों में अपना स्थान बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। इनके अलावा हर्ष मीरचन्दानी, आयुष्मान वल्लभ, कुनाल छाबड़ा, मौलिक जैन, आयुष लोढ़ा, राज कुमावत जयवन्त सिंह झाला के साथ विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय ऋषभदेव के शातिरों ने सराहनिय प्रदर्शन किया।