12 जोडो ने लिया जिंदगी भर साथ निभाने का वादा
उदयपुर, । दाऊदी बोहरा जमात का 18वां सामुहिक निकाह का शनिवार को स्वप्नलोक में सम्पन्न हुआ जहां 12 जोड़ों ने एक साथ निकाह कुबुल करते हुए जिंदगी भर साथ निभाने का वादा लिया। इस अवसर पर समाज और गणमान्य लोगों ने उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं की।
यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि 18वां सामुहिक निकाह में शनिवार को स्वप्नलोक में मुल्ला पीर अली के नेतृत्व में 12 मुल्लाओं ने 12 जोड़ों की निकाह की रस्म अदा करायी। इस बार स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन ने एक साथ निकाह कुबुल किया। इस मौके पर दाऊदी बोहरा जमात के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। सामुहिक निकाह में खाडी देशों से आये मेहमानों ने भी शिरकत की।
इसके बाद स्वप्नलोक से दुल्हों की बारात बैंड बाजों के साथ रवाना हुयी जो अश्विनी बाजार, बस्तीराम जी की बाड़ी होते हुए रसुलपुरा मस्जि़द पर जाकर सम्पन्न हुयी जहां वर-वधु पक्षों ने बारात का परम्परागत तरीके से जोरदार स्वागत किया। बारात में समाज के लोग नए वस्त्रों में चल रहे थे। बारात का जगह-जगह स्वागत द्वार बनाकर फूलो से स्वागत किया गया। रात को फील्ड क्लब में सभी जोड़ों का एक साथ स्वागत एवं आर्शीवाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज के लोगों के साथ उदयपुर के प्रतिष्ठित लोगों ने वर-वधु को आर्शीवाद दिया।