उदयपुर। उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना को लेकर बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वकीलों ने बोहरा गणेशजी मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव भरत कुमार वैष्णव, जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा, महासचिव मनीष शर्मा, बार एसोसिएशन के सचिव अंकुर टांक पुस्तकालय सचिव अभिनव द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता कंचन सिंह हिरन, शम्भुसिंह राठौड़, पंचायत समिति बडग़ांव के सदस्य अधिवक्ता दीपक शर्मा, भानू भटनागर के नेतृत्व में अधिवक्ता ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए बोहरा गणेश मंदिर में भगवान गणेश जी से प्रार्थना की। इस दौरान अधिवक्ता मदनलाल सेवक, ब्रजेश प्रकाश डांगी, मनोहर सिंह टांक, चेतनपुरी गोस्वामी, कमलेश दवे, आशुतोषपुरी गोस्वामी, रोहित मेहता, देवेन्द्र कुमावत, कुलदीप परिहार, अभिषेक गोस्वामी, ब्रजेन्द्र सेठ के साथ ही साथ महिला अधिवक्ता रागिनी शर्मा, चंद्रप्रभा चंदावत, सुधा मेहता आदि महिला अधिवक्ता मौजूद थी। बोहरा गणेश जी की प्रार्थना के बाद अधिवक्ताआें ने 12 अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन के लिए जनता के सहयोग के लिए पत्रक बांटें। उदयपुर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) ने भी हाईकोर्ट बैंच की स्थापना के लिए किए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। इस संबंध में एक बैठक पीपी सिंघल हॉल चेम्बर भवन में होगी। उक्त बैठक में यूसीसीआई के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार टाया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीपी राठी एवं उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी, महासचिव आशिष छाबडा एवं अन्य पदाधिकारीगण, मेम्बर तथा हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के संयोजक रमेश नंदवाना, संरक्षक फतहलाल नागौरी, पूर्व अध्यक्ष रोशनलाल जैन, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल पामेचा उपस्थित थे। उक्त बैठक में यूसीसीआई के समस्त पदाधिकारीगणों एवं सदस्यों ने दक्षिणी राजस्थान की जनता को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए समय व धन की बचत के लिए उदयपुर में उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित किया जाना आवश्यक है।
हाईकोर्ट बैंच के लिए वकीलों ने की बोहरा गणेशजी से प्रार्थना
Date: