उदयपुर, राजस्थान युवा जाट महासभा की ओर से संभागीय समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
यह जानकारी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौधरी ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रथमबार युवा जाट महासभा की ओर से उदयपुर, भीलवा$डा, चित्तो$ड, राजसमंद, डूगरपुर बॉसवा$डा सहित अन्य स्थानों पर रहने वाले सामाजिक प्रतिभाओं, उच्चाधिकारियों का १ सितंबर को राजस्थान विद्यापीठ सभाग प्रतापनगर में सम्मान किया जाएगा। इसके लिए १५ से २० अगस्त तक जिला एवं तहसील स्तर से प्रतिभाओं के आवदेन प्राप्त कर उनकी जांच कर प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी प्रतिभाओं को सामाज में व्यापत कुरीतियों की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
प्रतिभा सम्मान समारोह
Date:
thanks for this post.