उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने नर्सिंग संस्थान के डायरेकटर व अन्य के खिलाफ़ धमका कर वसूली करने मा मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रानी खेडा झालोर हॉल सेक्टर ४ निवासी हिम्मतराम पुत्र वाघाराम मेघवाल ने परिवाद जरिये झामरकोटडा रोड पर स्थित कल्पतरू नर्सिंग कॉलोज के डायरेक्टर अखिलेश बिसारिया, के अलावा सुनिता नटराजन, बी एस सी नर्सिंग के कक्षाध्यापक, तथा सुमित नामक अध्यापक के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया। कि गत दिनों नर्सिंग संस्थान में बी एस सी प्रथमवर्ष में प्रवेश लिया। जहां कुछ समय पश्चात कई छात्रों को कक्षा में उपस्थिति कम होने का हवाला देते हुए परिक्षा में नहीं बैठने की धमकी दी। इस संबंध में बातचीत करने पर आरोपियों ने १४०० रूपये जमा करवाने की हिदायत दी तथा ऐसा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित करने की धमकदी दी।इस मामले में पुलिस ने मामलादर्ज कर जॉच शुरू की।
कल्पतरु नर्सिंग कोलेज के डायरेक्टर के खिलाफ़ मामला दर्ज
Date: