उदयपुर. जयपुर, अजमेर की तर्ज पर उदयपुर में एवीवीएनएल वृत कार्यालय में फिर से कॉल सेंटर पर विद्युत संबंधित शिकायतों को दर्ज किया जाएगा। यह सेंटर बिजली संबंधी शिकायतें दर्ज कर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान भी करेगा। एवीवीएनएल अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर वृत कार्यालय में काल सेंटर खुलने से शिकायतों पर पैनी नजर रहेगी।
दल नियुक्त: एवीवीएनएल अधिकारी ने बताया कि कॉल सेंटर पर विद्युतकर्मियों का एक दल नियुक्त किया गया है। यह दल शहर के किसी भी हिस्से से मिलने वाली बिजली संबंधी शिकायतों का तुरंत पहुंचकर समाधान करेगा। जबकि यही सेंटर जिलेभर के लिए हेल्पलाइन के रूप में काम करेगा। जिलेभर से मिलने वाली बिजली संबंधी शिकायतों को दर्ज कर शीघ्र ही उनका निदान किया जाएगा।