उदयपुर. सूरजपोल थाना क्षेत्र के गोसिया कॉलोनी की गली नम्बर 5 में लगे विद्युत पोल से छू जाने के कारण चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा उस समय गली में खेल रहा था।
बच्चे के पोल से चिपकने के बाद अन्य बच्चों ने आस-पास सूचना दी। पड़ोसियों ने बच्चे के पिता को बुलाया। जब तक परिजन आए बच्चे की मौत हो चुकी थी।
क्षेत्रवासियों ने एवीवीएनएल के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि यहां करंट की समस्या रहती है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई निवारण नहीं होता है।
पुलिस ने बताया कि माधव (4) पुत्र सुनील मीणा अन्य बच्चों के साथ गली में खेल रहा था। पिता काम से गए हुए थे। खेलते-खेलते बच्चे का हाथ विद्युत पोल से टच हो गया।
विद्युत पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण बच्चे को तेज करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य बच्चों ने लोगों को बुलाया। पड़ोसियों ने माधव के पिता को फोन कर बुलाया। पिता जब तक आए माधव की मौत हो चुकी थी।
बिजली के खंभे से टकराया बच्चा, करंट लगने से हुई मौत
Date: