ऐसे स्वप्न देखें, जिन्हे साकार कर सकें: लाडिया

Date:

DSC_0995-300x101उदयपुर। लायंस डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के पूर्व प्रांतपाल वी.के. लाडिया ने कहा कि मनुष्य को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए स्वप्न अवश्य देखने चाहिए और स्वप्न वे ही देखे जिन्हें साकार किया जा सके। स्वप्न नहीं देखने वाला व्यक्ति जीवन में कभी प्रगति नहीं कर पाता है।
वे कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित लायन्स क्लब अरावली के पदस्थापना समारोह में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि जीवन में किसी से भी मतभेद हो सकते है, लेकिन मनभेद कभी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि मनभेद जीवन में बहुत बड़ी खाई पैदा कर देते है, जिन्हें भरना बहुत मुश्किल होता है।
इन्होंने ली शपथ : इस अवसर पर लाडिया ने नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कोठारी, सचिव डॉ. एचएस कंठालिया, कोषाध्यक्ष राजेश मेहता, श्याम सिरोया, श्याम नागौरी, दिनेश चोर्डिया, राकेश नाहर, अनूपसिंह, भूपेंद्र बाबेल, अनिल सिंघटवाडिय़ा, बंशीलाल प्रजापत, अरूण डूंगरवाल, किरण जैन, ज्योति जैन, रेखा जैन, नरेश सरणोत, निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. एस.एन. गुप्ता, लोकेंद्र कोठारी, निर्मल पोखरना, गोपाल अग्रवाल, भारत भाणावत, लोकेश कोठारी, प्रमोद जैन, केजार अली को शपथ दिलाई। वीके लाडिया व अनिल नाहर ने कोठारी को गेवल प्रदान की। प्रथम उप प्रांतपाल अनिल नाहर ने कहा कि इस वर्ष डिस्ट्रिक्ट की ओर से सभी क्लबों को नेत्रदान, महिला सशक्तिकरण, जनता के अधिकार एंव कर्तव्य पर कार्यशाला जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उन्होंने 12 नये सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब में शािमल किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कोठारी ने कहा कि क्लब इस सत्र 2013-14 में समाज सेवा के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों सहित बेदला गांव में एक वृद्धाश्रम बनाएगा, जिसमें 10 कमरें व एक हॉल की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर चार कमरों का निर्माण कराने वाले दानदाता बंशीलाल प्रजापत, भूपेंद्र बाबेल, दिनेश कोठारी एंव हिम्मतसिंह चौहान का अतिथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...