उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान के छात्रावास में छात्र के साथ अप्राकृतिक मैथुन के मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी गई है। इस मामले में पीडि़त छात्र ने साथी छात्र के खिलाफ चाकू की नोंक पर अप्राकृतिक मैथुन करने का मामला दर्ज कराया था।
गौरतलब है कि शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में एक किशोर ने अन्य साथी छात्र पर अप्राकृतिक मैथुन का मामला दर्ज कराया था। दोनों छात्र बड़ी स्थित नारायण सेवा संस्थान के आश्रम में रहकर पढ़ाई करते थे। पुलिस के अनुसार नाई निवासी आठवीं कक्षा का छात्र नारायण सेवा संस्थान आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
उसके साथ रहने वाले दूसरे छात्र ने चाकू की नोंक पर अप्राकृतिक मैथुन किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। परीक्षा के दौरान भी उसके साथ गलत काम किया। परेशान हो कर पीडि़त ने अपने घर वालों को आप बीती बताई, तब परिजन उसको अंबामाता थाना लेकर आए और रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट पर जांच एरिया के डिप्टी दयानंद सारण को सौंपी गई है।
छात्र से अप्राकृतिक मैथुन
Date: