उदयपुर। एक युवक ने प्रेमिका द्वारा उसके ससुराल में जाकर प्रेम-प्रसंग के बारे में उसकी होने वाली पत्नी को बता दिया। इससे नाराज होकर युवक ने जहर खाकर जान दे दी। सूत्रों के अनुसार झाड़ोल निवासी बंशीलाल (२०) पुत्र परथाजी वडेरा ने आठ तारीख को जहर खा लिया था। उसे यहां एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। पता चला है कि बंशीलाल की तीन दिन बाद शादी होने वाली थी। इससे पहले बंशीलाल की प्रेमिका ने उसके ससुराल जाकर उसके और बंशीलाल के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में उनकी होने वाली पत्नी को बता दिया। यह बात जब बंशीलाल को पता चली, तो उसने जहर खा लिया और आज उसकी मौत हो गई।
प्रेमिका के राज खोलने पर प्रेमी ने दी जान
Date: