उदयपुर। खेरोदा थाना क्षेत्र के धामणिया गांव में एक विवाहिता ने गांव के ही एक अन्य रिश्तेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार धामणिया निवासी एक विवाहिता ने रिपोर्ट दी की गत एक जुलाई को वह उसके घर पर सो रही थी और उसका पति मजदूरी के लिए गया था। उसी दौरान कानूड़ी (वल्लभनगर) निवासी लोगर मीणा व उसका साथी भैरा मीणा वहां पर आए। दोनों ने उसके पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे साथ चलने को कहा। विवाहिता ने उसकी बात मानते हुए दोनों के साथ चल दी। गांव से निकलते ही दोनों ने उसे पीयर न ले जाते हुए सांवरिया जी के पास एक होटल में ले गए। वहां विवाहिता के साथ तीन दिन तक दोनों ने दुष्कर्म किया। बाद में उसके जेवर खोलकर उसे पुन: धामणिया के लिए बस में बिठाकर वहां से फरार हो गए। विवाहिता ने गांव पहुंचकर आपबीती उसके पति को बताई। इस पर पति व विवाहिता ने खेरोदा थाने में दोनों आरोपियों के खिफाल दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज
Date: