उदयपुर। हाथीपोल थाना क्षेत्र में सेक्टर 14 निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल के खिलाफ उसे आए दिन प्रताडि़त करने व पैसों की मांग करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सेक्टर १४ निवासी पीयूष पुत्र कन्हैयालाल अग्रवाल ने उसकी पत्नी बप्पारावल नगर सेक्टर छह निवासी कीर्ति पुत्री प्रीतम सचदेवा, ससुर प्रीतम, मां निशा, भाई पंकज और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीयूष ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मुलाकात कीर्ति से मधुवन में हुई थी। बाद में पीयूष व कीर्ति ने २००९ में शादी कर ली, तभी से उसकी पत्नी ने उसे लगातार परेशान कर रही थी। आरोप है कि कीर्ति उसके परिजनों के साथ मिलकर पीयूष को परेशान कर रही है और अभद्र व्यवहार कर रही है। साथ ही पीयूष को दहेज प्रताडऩा के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। पीयूष की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से परेशान पति को आखिर जाना पड़ा थाणे की शरण में
Date: