उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र के सापेटिया गांव में एक हेड कांस्टेबल की उसकी मकान की छत पर हाईटेंशन लाइन छूने से मौत हो गई। हेड कांस्टेबल गोगुंदा थाने की सूरजगढ़ चौकी में तैनात था और बीती रात छुट्टी लेकर घर आया था। पुलिस के अनुसार सापेटिया निवासी राधाकिशन (४८) धनराज गमेती बुधवार रात को दस बजे घर आया था। आज सुबह सवा सात बजे वह छत पर गया, जहां हाईटेंशन लाइन छू जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एमबी अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।
हाई टेंशन लाइन छूने से हेड कांस्टेबल की मौत
Date: