उदयपुर, । रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर मीरा द्वारा यहां संत तेरेषा होस्पीटल में डॉक्टर्स डे के अवसर पर 10 डॉक्टरों को उनके उल्लेखनीय सेवाओं के लिए ऑपर्णा पहना तिलक लगा और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष माया चावत ने बताया कि डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. एच.एल. खमेसरा, डॉ. देवेन्द्र सरीन, डॉ. आई.एल. जैन, डॉ. अबीजा हुसैन, डॉ. अंजली सेठी, डॉ. चिरायु पामेचा, डॉ. शिल्पा गोयल, डॉ. दीपक सेठी, डॉ. अर्चना सिंघल एवं डॉ. लक्ष्मी झाला को उनके उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने पर रोटरी मीरा की अध्यक्ष माया चावत, सचिव सुरेखा बोर्दिया व अन्य सदस्याओं द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नर्सींग स्टॉफ के सदस्यों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। अंत में रोटरी मीरा की सचिव सुरेखा बोर्दिया ने सभी का आभार जताया।