उदयपुर। आईजी टीसी डामोर राजीव गांधी ट्रायबल यूनिवर्सिटी के पहले वाइस चांसलर नियुक्त किए गए हैं।टी. सी. डामोर को राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने की चर्चा सियासी गलियारों में लंबे समय से चल रही थी। गौरतलब है कि डामोर ने हाल ही में सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय से पी. एच. डी. की है।
पिछले दिनों उदयपुर संभाग से कुछ आदिवासी नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के शिक्षा में पिछड़े आदिवासी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किसी आदिवासी को ही वीसी बनाने की मांग की थी जो, मुख्यमंत्री ने मान ली और उदयपुर के आईजी टीसी डामोर को पहला वीसी नियुक्तकर दिया।राजीव गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा राज्य सरकार ने 2012 के बजट में की थी। लेकिन स्थान और कुलपति नियुक्त करने को लेकर लंबे समय से मामला लटका हुआ था।