वंचित बच्चों का होना चाहिए सम्पूर्ण विकास-पवन कौषिक

Date:

रोटरी क्लब उदयपुर के कार्यक्रम में ‘वेदान्ता ख़ुशी’ पर गहन विचार-विमर्ष

 

DSC_8086

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने वंचित बच्चों के प्रति सहानुभूति, जागरूकता, षिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुपोषण के प्रति अंतर्राष्ट्रीय ‘वेदान्ता खुषी’ अभियान पर एक गहन चर्चा का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि पवन कौषिक हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन, वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक ने वेदान्ता ख़ुशी के उद्गम, रचना, प्रभाव तथा सम्पूर्ण विचारधारा पर एक प्रस्तुति दी । यह कार्यक्रम रोटरी बजाज भवन, उदयपुर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुषील बांठिया ने बताया कि ‘वेदान्ता खुषी’ की महत्वपूर्ण बात यह है कि इस अभियान द्वारा लोगों को अपने स्तर पर वंचित बच्चों के प्रति जागरूकता पैदा करना है तथा अपने स्तर पर इन बच्चों के सम्पूर्ण विकास के प्रति प्रयास करना है। यह अभियान आर्थिक सहायता नहीं मांगता बल्कि समाज के वंचित बच्चों के प्रति जागरूक होने की प्रेरेणा देता है तथा निजी स्तर पर इन बच्चों के स्वास्थ्य, षिक्षा एवं सुपोषण के प्रति सार्थक कदम उठाने की एक अंतर्राष्ट्रीय मुहिम है।

समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए पवन कौषिक ने अवगत कराया कि आज से तकरीबन एक वर्ष पूर्व इसी विचारधारा को ध्यान में रखकर वेदान्ता समूह ने ‘खुषी’ अभियान की सोषल मीडिया पर शुरूआत की। इस अभियान का उददेष्य है आम जनता को भारत की आज की परिस्थिति से अवगत कराना तथा समाज के इन वंचित बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना। खुषी अभियान के रचियता पवन कौषिक, ने बताया कि ‘‘यह अभियान मात्र 7 लोगांे ने मिलकर शुरू किया था। तथा जैसे-जैसे हम बढ़ते गए लोग जुड़ते गये और खुषी अभियान एक महा अभियान बन गया।’’ आज यह अभियान 31 हजार सदस्यों के साथ लाखों लोगो तक पहुंच रहा है ।

DSC_8117

पवन कौषिक ने बताया 12वीं पंचवर्षीय योजना में भारत सरकार ने एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम के लिए. एक लाख उन्तीस हजार करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है। वेदान्ता के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल का कहना है कि देष में एक भी बच्चा कुपोषित ना रहे। और इसके लिए ‘खुषी’ अभियान अपनी भूमिका निभा रहा है।

‘बच्चों के सम्पूर्ण विकास एवं कल्याण के विषय में रोटरी क्लब के सदस्यों के बीच विचार-विमर्ष भी हुआ और ‘खुषी अभियान’ और अधिक आगे ले जाने पर जोर दिया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुषील बांठिया ने बताया कि रोटरी की विचारधारा लोगों में सामाजिक व आर्थिक विषयों पर जागरूकता लाना है। रोटरी क्लब की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह कौषिष रहती है कि आम जनता के साथ मिलकर उनके सहयोग से हम समाज को और बेहत्तर बना सके।कार्यक्रम के प्रारंभ में क्लब के अध्यक्ष सुषील बांठिया ने स्वागत उदबोधन दिया। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कौषिक का उपारना ओढ़ाकर स्वागत किया। सहायक प्रान्तपाल रमेष चौधरी ने कौषिक का परिचय दिया। अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.पी. धाकड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। क्लब ने गत दिनों केदारनाथ में हुई प्राकृतिक आपदा में मरे गये लोगों के प्रति दो मिनिट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

How can you Know if Youre Really Being Safer inside the Casinos?

ContentView BlacklistAn instant Set of Well-known Online casino ScamsDestructive...

Mostbet Mostbet interaktiv qumar evi, tətil və dizaynımızda rəsmi jurnal

Demokratik heliostat qumar evi göndərmək Mostbet https://mostbet24.com/ Russovolos muxtariyyət...

Казино Рейтинг Топ 3000 Онлайн Казино 2025

Лучшие Онлайн Казино Рейтинг Лицензионных КазиноContentОнлайн-казино Pin Up CasinoРейтинг...

Resmi Site Pra Için Oyna Çok Oyunculu X5000″

"Sweets Rush Türkçe Altyazılı Yabancı Dizi IzleContentSugar Rush -...