उदयपुर। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में सीबीआई द्वारा साक्ष्य और दस्तावेज पेश नहीं करने के कारण मुंबई की लोअर कोर्ट ने अगली तारीख पेशी २९ जून को दी है, जबकि इस मामले में राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की जमानत अर्जी पर मुंबई की सेशन कोर्ट में सुनवाई २४ जून को होगी । सूत्रों के अनुसार सुनवाई में कटारिया की ओर से उनके वकील पेश हुए हैं। गत 14 जून को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि जब तक सीबीआई जवाब पेश नहीं करेगी, तब तक सुनवाई के दौरान कटारिया को उपस्थिति होना जरूरी नहीं है। कटारिया ने गुरुवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में आरोपी बनाए जाने पर कटारिया ने गत 27 मई को अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। उस दौरान कोर्ट ने कटारिया को 14 जून तक अंतरिम जमानत दे दी थी। इसके बाद कोर्ट ने कटारिया की जमानत अवधि 21 जून तक बढ़ा दी थी।