उदयपुर।, मंगलवार । झालामान के 437वें बलिदान दिवस पर बडीसादडी जैन मित्र मण्डल की ओर से मोतीमगरी स्थित झालामान के प्रतिमा स्थल पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी भी आयोजित हुई। जिसमें मित्र मण्डल के कई पदाधिकारी व सदस्य तथा क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए। सभी ने झालामान को पुष्पाजंली अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी मे मु य अतिथि एवं विद्या प्रचारिणी सभा के उपाध्यक्ष तेजसिंह बांसी ने कहा कि मेवाड के स्वाभिमान के लिये झालामान ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। हमें भी उनके आदर्श पर चलना चाहिए। उन्होने वर्तमान परिपेक्ष्य में कहा कि जहां एक तरफ झालामान ने तात्कालीन परिस्थितियों में राष्ट्ररक्षा के लिये अपने प्राण तक गंवा दिए वही आज के कई लोग बडे-बडे घोटले और भ्रष्टाचार में लिप्त है। इस मौके पर कवि सागरमल सर्राफ ने झालामान पर एकाधिकत कविताएं पढी, उन्हे पुष्पाजंलि अर्पित की। संगोष्ठी में मेवाड प्रताप गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमलसिंह ने भी अपने औजस्वी विचार रखे। कार्यक्रम में मित्रमण्डल के उपाध्यक्ष की यशवंत आंचलिया ने
झालामान को बलिदान दिवस पर पुष्पाजंलि एवं संगोष्ठी आयोजित
Date: