उदयपुर। जगदीश मंदिर में धर्मोत्सव समिति की बैठक में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता शिव कुमार भटनागर ने की। बैठक में बताया गया कि रथयात्रा मंदिर में परिक्रमा लेकर दोपहर तीन बजे रवाना होगी, जो घंटाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी, मंडी, अस्थल मंदिर से शाम आठ बजे संध्या आरती के समय आरएमवी गेट पर पहुंचेगी, तब संपूर्ण रथ यात्रा को कालाजी-गोराजी के यहां रोका जाएगा। इस एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर हर झांकियों एवं यात्रा में साथ आने वाले सभी समाजों की रेवडिय़ां पर एक साथ आरती करने का क्रम है। इस अवसर पर उपस्थित २० हजार से अधिक भक्तगण प्रमुख रथ की ओर मुंह कर एक साथ ऊं जय जगदीश हरे की आरती करेंगे, जो अपने आप में एक रिकार्ड होगा। रथ यात्रा शयन आरती के समय ठीक दस से साढ़े दस के बीच जगदीश मंदिर पहुंचेगी। रथयात्रा में साथ चलने वाले पांच बैंड एवं पूरे मार्ग में लाउड स्पीकरों द्वारा एक साथ आरती बजाई जाएगी। इससे संपूर्ण वातावरण भक्तमय हो जाएगा। बैठक में चंद्रेश सोनी, नरेंद्र सोनी, अजीतसिंह, सुरेश आरडिया, भूपेंद्र भाटी, सुरेश कोटिया, मोहनसिंह चौहान, प्रेमसिंह पंवार, मुरली कसारा, दिलीप तंबोली, कैलाश सोनी, कोमलसिंह, इकबाल अली, कैलाश जीनगर आदि मौजूद थे। जगन्नाथ मित्र मंडल की बैठक: जगदीश मंदिर से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर जगन्नाथ मित्र मंडल की बैठक कन्हैयालाल टांक की अध्यक्षता में हुई। मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण माली ने बताया कि आगामी 26 जून से दस जुलाई के बीच मंडल क्ररथयात्रा आमंत्रण पखवाड़ाञ्ज आयोजित होगा। इसके तहत बोहरा गणेशजी को आमंत्रण, घर-घर पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्रों का वितरण, उदयपुर शहर में निकटवर्ती क्षेत्रो में जनसंपर्क इंटरनेट व एसएएस द्वारा रथयात्रा का प्रचार करने का निर्णय लिया गया।
बीस हजार दीपक जलाकर होगी महाआरती
Date: