पेसिफिक यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल परिवार के साथ बैंकॉक गए थे, पीछे से 12 जून की रात को उनके मकान में कमरे से २५ लाख के माल की चोरी हुई।
राहुल अग्रवाल ने बताया कि पास का मकान सूना रहता है, वहां से चोर दीवार फांद कर अंदर आया और पाइप के सहारे बाथरूम से अंदर घुसा और वारदात को अंजाम दिया।
राहुल अग्रवाल ने इस चोरी के पीछे केबल ठीक करने वाले पर शंका जताई है। अग्रवाल का कहना है कि बैंकॉक जाने से पहले केबल ठीक करने के लिए एक युवक आया था, जो अपना बैग भी इसी कमरे में छोड़ गया था। चोरी के बाद वह बैग भी वहां नहीं मिला है।
उदयपुर। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल के सुखाडिय़ा सर्कल क्षेत्र स्थित बंगले से अज्ञात चोर करीब २५ लाख की नकदी और सामान चुरा ले गए। चोरी गए माल में दो लाख की हाथ की घड़ी, 12 लाख की ज्वैलरी, जिसमें डायंमड के आइटम ज्यादा थे। इसके साथ ही दस लाख के चांदी के बर्तन शामिल है। इस संबंध में अंबामाता थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है, जो मामले की जांच कर रही है।
राहुल अग्रवाल ने बताया कि वह परिवार के साथ चार जून को घूमने के लिए बैंकॉक गए थे। वहां पर उनका मोबाइल चोरी हो गया। इसी बीच राहुल ने घर पर फोन करके नौकर को उनके कमरे में रखे कंप्यूटर से कुछ जरूरी मोबाइल नंबर देने के लिए कहा, जब नौकर उनका कमरा खोलने गया, तो कमरा अंदर से लॉक था। इस पर आशंका हुई। १३ जून की सुबह राहुल ने नौकरों को कहकर दरवाजा खुलवाया, तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। बीती रात राहुल परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे, तो चोरी गए माल का आंकलन किया गया, जिसमें नकदी सहित २५ लाख का माल चोरी होने का पता चला।
केबल ठीक करने वाले पर शक: राहुल अग्रवाल ने बताया कि जब वे बैंकॉक गए थे। उससे पहले ३० मई को टीवी खराब हो गई थी। इस पर केबल ठीक करने वाले को बुलाया गया। उसने यात्रा की पैंकिंग भी देखी थी और उसको जानकारी थी कि वे परिवार के साथ विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। इस बीच केबल ठीक करने वाला उसका बैग भी वहीं पर भूल गया था। चोरी की इस घटना के बाद कमरे से केबल ठीक करने वाले का बैग भी गायब है।