उदयपुर। शहर के बिच चेतक स्थित दूरसंचार के ऑफिस के बाहर एक मारूति ८०० कार पिछले २० दिनों से लावारिस हालत में पड़ी हुई है कार के दरवाजे भी खुले हुए पड़े है, सामने रहने वाले डॉ, बम्ब ने दूर संचार के ऑफिस में भी सुचना दे दी लेकिन लेकिन न तो मालिक आया न ही पुलिस । ट्राफिक डिप्टी महेन्द्र सिंह ने कहा की अभी तक जानकारी में नहीं थी आज ही कार्यवाही कर कार को वहां से हटा दी जायेगी ।
पिछले २० दिनों से लावारिस हालत में पड़ी हुई है कार
Date: