उदयपुर। अंबामाता थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायालय आदेश से जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस के मूल दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने दस्तावेजों के फोटो स्टेट के कॉपी को एफएसएल में जांच के लिए भेजा गया। जिसमें उक्त दस्तावेज में हस्ताक्षर नहीं मिलने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार देवाली निवासी दयाराम पुत्र सेणीराम कुमावत ने वर्ष 2002 में मामला दर्ज करवाया था कि अशोक नगर निवासी नरेश पुत्र विमल गोदा ने उसके और उसके भाई तुलसीराम कुमावत की जमीन के बंटवारे के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त जमीन के फर्जी पट्टे जारी कर बेच दिए। मामला दर्ज होने पर पुलिस के मूल दस्तावेज नहीं मिलने के कारण कोर्ट ने मामले पर एफआर लगा दी, लेकिन वर्ष 2007 में न्यायालय ने एक बार फिर से इस मामले की जांच करने के आदेश दिए। पुलिस ने मूल दस्तावेज नहीं मिलने पर कार्रवाई करते हुए फोटो कॉपियों की एफएसएल जांच करवाई। जिसमें दयाराम के हस्ताक्षर नहीं मिल पाए। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरेश गोदा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस दयाराम के स्थान पर फर्जी हस्ताक्षर करने वाले की तलाश कर रही है।
फर्जी दस्तावेजों से जमीन हथियाने वाले को जेल भेजा
Date: