उदयपुर। फतहसागर से पानी चोरी हो रहा है और ये और कोई नहीं उस क्षेत्र का पार्षद पति ही कर रहा है। पार्षद पति द्वारा तालाब किनारे डीजी सेट लगाकर सिंचाई के लिए पानी चुराया जा रहा है। जब पार्षद पति से पूछा गया कि वो फतहसागर से पानी क्यों चुरा रहे हैं, तो उनका कहना था कि ऐसा तो वो बरसों से कर रहे हैं। उनकी नजर में ये कोई गुनाह भी नहीं है। सिंचाई विभाग के अशोक बाबेल को जब यह बताया गया, तो उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से इनकार किया और आज ही अधिकारियों को भेजकर डीजी सेट जब्त करने की कार्रवाई करने की बात कही।
बरसों से फतह सागर का पानी चुरा रहा है पार्षद पति।
Date: