उदयपुर। सीबीआई द्वारा पूर्व गृहमंत्री एवं नगर विधायक तथा मार्बल उद्यमी को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर प्रकरण में झूठा फंसाए जाने के विरोध में महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को विशाल जुलूस निकालकर जिला कलेक्ट्री पर जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को हाथीपोल जैन धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज के अग्रणी नेता एवं राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया एवं आरके मार्बल के निदेशक विमल पाटनी को सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में द्वेषतापूर्वक सीबीआई ने नाम को जोड़ा है, जिसकी सत्यता इन दोनों को ही न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत देकर मोहर लगा दी है। इस पूरे घटनाक्रम से मेवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश का जैन समाज उद्वेलित है इसी के चलते 31 मई को उदयपुर सहित प्रदेश के 24 जिलों में एक साथ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जायेगा। फत्तावत ने बताया कि 31 मई को जैन समाज के सभी व्यापारी, उद्यमी अपना कारोबार 11.30 बजे तक बंद रखेंगे और प्रात: साढ़े नौ बजे टाउन हॉल मैदान पर एकत्रित होंगे, वहां से रैली के रूप में रवाना होकर सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए जिला कलेक्ट्री पर पहुंचकर जंगी प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान सह संयोजक तेजसिंह बोल्या, यशवंत आंचलिया, सेठ शान्तिलाल नागदा, चंदनमल छापिया, नरेंद्र सिंघवी, विनोद भोजावत, कान्तिलाल जैन, आकाश वागरेचा, नितुल चंडालिया भी मौजूद थे।
ये होंगे प्रदर्शन में शामिल : परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि जिलास्तर पर होने वाले आंदोलन व प्रदर्शन में भींडर, कानोड़, वल्लभनगर, खेरोदा, देबारी, डबोक, झाड़ोल, फलासिया, मावली, फतहनगर, घासा, पलाना, कोल्यारी, नाई, सीसारमा, केलवाड़ा, गोगुन्दा, ईसवाल सहित जिलेभर से जैन समाज के लोग प्रात: नौ बजे तक उदयपुर में बसों द्वारा पहुंचेंगे और सीधे नगर निगम मैदान पर आएंगे।