उदयपुर। कांग्रेसी सांसद रघुवीरसिंह मीणा और वार्ड 22 की पार्षद राजकुमारी मेनारिया में हुए विवाद के कारण लम्बे समय से पट्टे बनने के बाद भी पानेरियों की मादड़ी के वाशिंदों को इससे वंचित रखा जा रहा था। राष्ट्रदूत में प्रकाशित ‘सांसद-पार्षद की लड़ाई मेें नहीं बांटे जा रहे हैं पट्टेÓ खबर के बाद नगर निगम की आेर से आनन-फानन में कार्रवाई पूरी कर ली गई और मंगलवार शाम चार बजे निगम सभागार में मेनारिया समाज के करीब 80 परिवारों को पट्टे वितरित किए गए।
यह था मामला
गौरतलब है कि नगर निगम द्वारा पानेरियों की मादड़ी के वाशिंदों को पट्टे देने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। इस पर समाज की आेर से सांसद रघुवीर मीणा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन क्षेत्रीय पार्षद राजकुमारी मेनारिया ने श्री मीणा के सम्मान समारोह का बहिष्कार करते हुए सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। मेनारिया ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वो चाहती थी कि सांसद का सम्मान नहीं हो, बल्कि ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा सम्मान किया जाए, क्योंकि मेनारिया कटारा गुट से हैं। इस राजनीतिक लड़ाई का मजा लेने के लिए भाजपा बोर्ड मेनारिया समाज को पट्टे बांटने में देरी कर रहा था।
सभी पट्टे के मालिकों को सूचित किया जा चुका है। आज शाम को उनको पट्टे वितरित कर दिए जाएंगे। स्टॉफ की कमी के कारण कुछ देरी हो गई थी।
-रजनी डांगी, महापौर