दो ट्रकों से लाई जा रही थी हरियाणा निर्मित शराब, खलासी-ड्राइवर भागे
उदयपुर। चित्तौड़ रोड से गुजरात जा रही हरियाणा निर्मित शराब से भरे दो ट्रकों को प्रतापनगर पुलिस ने जब्त किया है। दोनों ट्रकों में करीब एक करोड़ की शराब भरी थी। पुलिस को देखकर दोनों ट्रकों को ट्रक-खलासी वाहन छोडक़र भाग गए। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि बीती रात चित्तौड़ मार्ग से हरियाणा निर्मित शराब ट्रकों में भरकर गुजरात ले जाई जा रही है। सूचना पर प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीतसिंह, हेड कांस्टेबल पर्बतसिंह, अजीतसिंह, कालूराम ने प्रतापनगर चौराहे पर बीती रात नाकाबंदी की। चौराहे के करीब ही दोनों ट्रकों के ड्राइवर-खलासी वाहन छोडक़र भाग गए। पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त करके शराब बरामद कर ली है।