माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की दमनकारी निती का विरोध
उदयपुर। माइक्रोसोफ्ट की गैर जिम्मेदाराना एवं दमनकारी नीति के विरोध में संपूर्ण राजस्थान के 10 हजार से अधिक कंप्यूटर ट्रैडर्स एंव ऑपरेटर्स ने आज अपना कारोबार बंद रखकर विरोध प्रदर्शित किया। उदयपुर कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पवन कोठारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी कार्यप्रणाली में अपना एकाधिकार मानते हुए राजस्थान के समस्त क्षेत्र के व्यापारियों को परेशान कर उनका शोषण कर रही है। इसके तहत कंपनी द्वारा झूठे मुकदमें दर्ज कराने की धमकी देकर आम उपभोक्ताओं को पांच से लेकर 25 हजार रुपए तक माइक्रो सोफ्टवेयर बेचने के लिए बाध्य कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट एक तरफ से राज्य सरकार से अनुबंध करके वहीं सॉफ्टवेयर शैक्षणिक गतिविधयों के लिए 500-500 रुपए में उपलब्ध करा रही है और वे ही सॉफ्ट वेयर आमजन को बेचने के लिए 20 से 25 हजार रुपए में बेचने के लिए व्यापारी वर्ग को बाध्य कर रही है।