उदयपुर, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के रेडियोग्राफर्स सामूहिक छुट्टी लेकर अनिश्तिच्कालीन हड़ताल पर चले गए है । राजस्थान रेडियो ग्राफर्स एसोसिएशन के आव्हान पर पिछले तीन दिनों से दो दो घंटे के कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे । सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर अब कड़ा रुख अपनाया जा रहा है ।
रेडियोग्राफर्स संघ के ओम शर्मा ने बताया की राज्य सरकार द्वारा अभी तक हमारी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है, न ही हमे कोई आश्वासन पत्र दिया जारहा है, अगर सरकार का यही रुख रहा तो आन्दोलन ख़त्म नहीं होगा । ओम शर्मा ने बताया की जनहित को देखते हुए ट्रोमा सेंटर और आपातकालीन की एक्सरे मशीन चालु है बाकि सभी विभागों के रेडियो ग्राफर्स सामूहिक अवकाश पर चले गए है ।
रेडियो ग्राफर्स ने आज अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे बाजी की बाद में सभा का आयोजन किया गया जिसमे रेडियो ग्राफर्स संघ के मनोहर सक्सेना ,सुन्दर लाल जीनगर रघुनाथ सिंह चौहान ललित अग्रवाल , अरुण सक्सेना ने अपने विचार रखे और सरकार के प्रति नाराजगी जताई । रेडियो ग्राफर्स का समर्थन एकीकृत महासंघ के सत्यवीर सिंह तंवर ने भी किया है ।
रेडियो ग्राफर्स की हड़ताल के चलते रोगी घंटों तक एक्स-रे कक्ष के बाहर इंतजार करते रहे और एक दूसरे से पूछते रहे कि कमरा कब खुलेगा?
नहीं हुई वैकल्पिक व्यवस्था: स्थानीय एसोसिएशन ने आपातकालीन एक्स-रे विभाग चालू रखने की बात कही थी। लेकिन वास्तविकता कुछ और रही। रोगी जब आपातकालीन विभाग में गए तब उन्हें खाली हाथों लौटना पड़ा।
आपातकालीन इकाई में एक्सीडेंट केस के अतिरिक्त किसी भी केस का एक्स-रे करने से मना कर दिया। जिस कारण शहर के बाहर से आए लोगों में भारी रोष देखा गया।