सूत्रों के अनुसार बुधवार अपरान्ह शहर के सुखैर थानाक्षैत्र चीरवा घाटे में उदयपुर सामायिक वानीकी अम्बेरी नाका में स्थित गन्धेर खादरा की पहाडियों के जंगल में आग लग गई। जो करीब १० किलोमिटर क्षैत्र में फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर विभाग के फ़ोरेस्टर हिरालाल पालिवाल, गाड वृद्घिशंकर मेनारिया, पशुरक्षक लिलाशंकर, वेलदार हरिंग गमेती, कालू मय जाप्ता मोके पर पहुचे जहां हरी टहनीयों की झाडयों से आग बूझाने का काम शुरू किया। इस दौरान मोके पर पहुची दमकल विभाग की गाड़ियों का पानी पहाड़ियों पर नहीं पहुचने से वापस लौटना पडा। समाचार लिखे जाने तक आग का फैलना जारी है। इसी तरह शहर के मादडी इण्डस्ट्रीज एरिया आकाशवाणी कोलोनी में रोडी में आग लगने के बाद ५०० मीटर तक पे*ल गइ। इसकी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के दो वाहनों ने मोके पर पहुच कर आग पर काबू किया। रोडी पर इक सूखा गोबर सप्लाई के लिए इकठ्ठा किया जाता है। गत दिनों से मामूली आग लगने से क्षैत्रवासी बुझाने के प्रयास कर रहे थे। लेकिन आज आग ने तेल हो गई