उदयपुर। जिले की पहाड़ा थाना पुलिस ने दुकान में घुसकर महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के देमत गांव निवासी एक महिला ने गत दिनों मामला दर्ज करवाया था कि वह गांव में ही स्थित अपनी दुकान पर अकेली थी। इसी दौरान शाम को आरोपी गांव का हकरा पुत्र भोगा मीणा जबरन उसकी दुकान मे घुस गया और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।