उदयपुर. गर्मी से जंतुआलय के वन्यजीवों को राहत देने के लिए गुलाब बाग़ जू के प्रमुख चार पिंजरों के बाहर 9 कूलर लगाए गए। भालू, पैंथर, बंदर और भेडि़ए के पिंजरे के बाहर दो-दो कूलर लगाए गए। भारी-भरकम शरीर वाले काले भालू को कूलर लगने के बाद गर्मी से जहां राहत मिली। वहीं, पैंथर की मांद में भी कूलर से ठंडक रही।
जिप्सी की स्मृति में 4 कूलर भेंट: जिप्सी मूर्डिया फाउंडेशन की ओर से अरुण मूर्डिया ने अपने डॉग जिप्सी की याद में चार कूलर जंतुआलय को भेंट किए। पूर्व में मूर्डिया फाउंडेशन पांच कूलर भेंट कर चुका है। इस प्रकार जू में पिंजरों में लगाए जाने वाले कूलर की संख्या 9 हो गई है।
कूलर से राहत: दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी के चलते पिंजरों के बाहर कूलर लगाए जाने से वन्यजीवों को राहत मिली है। जू के वन पालक दिनेश वैष्णव ने बताया कि सभी कूलर को चालू कर दिया गया है। ताकि पिंजरों में ठंडक बनी रहे