कलर्स के धारावाहिक ससुराल सिमर का में दर्शकों के लिए दिलचस्प मोड आ गया है। टेलीविजन के सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक रोली का किरदार अब खत्म होने जा रहा है जो अविका गौर ने निभाया है। हालांकि अविका गौर धारावाहिक का हिस्सा बनी रहेंगी लेकिन वह पूरी तरह नए अवतार में नजर आएंगी। अब वह राजस्थानी लड़की – झुमकी के नए लुक में दिखाई देंगी। वह राजस्थानी पोशाक – घाघरा-चोली में दिखाई देंगी जो दर्शकों की पसंद और प्यारी रोली की पोशाक से भिन्न होगी। झुमकी छोटे से कस्बे की लड़की है और रोली के किरदार से उसका किरदार बहुत भिन्न होगा। वह बहुत सीधी-सादी और स्पष्टवादी है। हर कोई उसे रोली जैसे लुक में देखने की आशा कर रहा होगा लेकिन वह बिलकुल नए रूप में नजर आएगी।
नई भूमिका में नजर आने के बारे में रोमांचित अविका गौर का कहना है, ”मेरे दिल में मिली-जुली भावनाएं हैं। एक तरफ मुझे रोली के किरदार के अंत के बारे में दुख महसूस हो रहा है जो दर्शकों की बहुत अधिक चहेती थी तो दूसरी तरफ मैं नई भूमिका में नजर आने के लिए भी रोमांचित हूं।