उदयपुर, खैरवाडा थानाक्षैत्र में जीप खड्डे में जा गिरी हादसे में मां व दो पुत्रियों की मृत्यु हो गई तथा पांच जने घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खेरवाडा थानाक्षैत्र सागवाडा घाटी रोड पर बुधवार को जीप पलटी खा कर खड्डे में जा गिरी। हादसे में फलासिया नीचली सिगरी निवासी सुमन(४०) पत्नी प्रभूमीणा, कल्पना(५) पुत्री प्रभू, शालिनी(७) पुत्री प्रभू की मृत्यु हो गई तथा निचली सिगरी निवासी वरजू पत्नी भैरा मीणा, नीला(१०) पुत्री विरमजी, भैरा पुत्र धोलाजी, वीरमचंद पुत्र मोघा जी, पिन्टू पुत्र कालू , मादडी मागोला निवासी गोमा पुत्र रूपाजी घायल हो गये। हादसे का पता चलने पर ग्रामीणों ने मृतकों एवं घायलों को एम बी चिकितसालय पहुचाया। जहां मृतकोंके शव को मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। जने जीप में बैठ कर मन्नत के लिए गांव से ऋषभदेव जारहे थे । बीच रास्तें सागवाडी घाटी उतरते समय अनियंत्रित होकर जीप खड्डे में जा गिरी। जिससे तीनों की मोके पर ही मृत्यु हो गई तथा पांच जने घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर खेरवाडा थाना ए एस आई एम बी चिकित्सालय पहुचे। जहां समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम कार्यवाही जारी है।
सडक हादसे में मां सहित दो पुत्रियों की मृत्यु छह जने घायल
Date: