उदयपुर, डबोक थाना पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ किशोरी का अपहरण कर उसके साथ योन शोषण करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डबोक थानाक्षैत्र सुखावाडा गांव निवासी व्यक्ति ने खेमली निवासी अशोक पुत्र मोहनलाल गमेती व उसके पिता मोहनलाल पुत्र दल्ला के खिलाफ शादी की नियत से पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया। कि 11 मार्च 13 को पुत्री बाडे में बकरियां बांधने गई वापस नहीं लोटी। इस पर तलाश करने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस पर 18 मार्च को पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। कुछ समय बाद 7 मई को फ़ोन कर पुत्री ने बताया कि आरोपी बाइक पर बिठा कर अपहरण कर शहर की तरफ ले गये तथा जहां अशोक ने दुष्कर्म किया तथा टॉल नाके के पास छोड कर फरार हो गया।
पिता पुत्र ने किया किशोरी के साथ शोषण
Date: