दिल्ली से बंगलौर जा रहे एअर इंडिया के एआई403 विमान को अजीब सी स्थिति में भोपाल हवाई अड्डे पर उतरना था.
विमान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. फ़्लाइट कमांडर थोड़ी देर के लिए टॉयलेट क्या गए, मुसीबत आ गई.
टॉयलेट से जब फ़्लाइट कमांडर लौटे, तो कॉकपिट का दरवाज़ा खुलने का नाम ही नहीं ले रहा था.
काफ़ी कोशिशों के बाद भी दरवाज़ा नहीं खुला. उस समय कॉकपिट में विमान के सह चालक और एक ट्रेनी पायलट मौजूद थे.
सुरक्षित लैंडिंग
फिर सह चालक ने अधिकारियों से अनुमति ली और विमान को भोपाल की ओर मोड़ लिया. विमान ने भोपाल में सुरक्षित लैंडिंग की.
भोपाल में इंजीनियरों ने कॉकपिट का दरवाज़ा ठीक किया और फिर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से अनुमति मिलने के बाद विमान बंगलौर के लिए रवाना हुआ.
एअर इंडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके ये बताया है कि इस स्थिति के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया.
इस घटना से विमान यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को कोई ख़तरा पैदा नहीं हुआ.
सो. बी बी सी