हॉलीवुड की सबसे हॉट और सुंदर अभिनेत्रियों में शूमार एंजलिना जोली ने अपने बारे में एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के डर के चलते अपने दोनों ब्रेस्ट को निकलवा दिया है। एंजेलिना जॉली ने कहा कि उन्होंने कैंसर के चलते मात्र 56 साल की अवस्था में अपनी पूज्यनीय मां को खोया है। इसलिए वह इस दर्द को बखूबी समझती है। ऐंजेलिना जोली ने कहा कि जैसे ही उन्हें उनके ब्रेस्ट में बीआरसीए-1 जीन के बारे में पता चला, जिसके कारण उनके शरीर में स्तन कैंसर की संभावना काफी बढ़ गयी थी, तो उन्होंने तुरंत ब्रेस्ट को निकलवाने का फैसला ले लिया क्योंकि वह अपने छह बच्चों को अनाथ नहीं करना चाहती थीं। जोली ने कहा कि यह पूर प्रकिया काफी तकलीफदेय थी लेकिन ब्रैड पिट के भरपूर प्यार और साथ ने उनकी मु्श्किल आसान कर दी।
मालूम हो कि नवंबर 2012 में खबर आयी थी कि ब्रैड पिट ने कहा था कि यही सही समय है एंजलिना से शादी करने का। मुझे खुशी हो रही है कि हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। पिट ने कहा था कि मेरे बच्चे लंबे समय से मेरी शादी की जिद किये बैठे थे इसलिए अब मुझे लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। आपको बता दें कि साल 2005 में पिट के तलाक की वजह बनी एंजलिना जोली लंबे समय से ब्रैड पिट के साथ लिव इन रिलेशन में हैं। लगातार अपने रोमांस की खबरों का खंडन करने वाली जोली ने साल 2006 में पीपील मैगजीन से बात करते समय स्वीकार किया कि वो और पिट एक दूसरे से प्यार करते हैं और वो पिट के बच्चे की मां बनने वाली हैं। जोली और पिट के दो बच्चे हैं। अगर ब्रैड पिट जोली के स्तन वाली बात को जानते हुए भी शादी कर रहे हैं तो सही में यह एक सच्चे प्यार की मिसाल है।