उदयपुर, । रोड किराने चारपाई पर सोये दो युवकों को ट्रेक्टर ने चपेट में ले लिया। हादसे में कुचला जाने पर एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सराडा थानाक्षैत्र अम्बावा गांव निवासी कैलाश (२५)पुत्र नानजी मीणा, रवि (१८) पुत्र खातू मीणा बुधवार रात में अम्बावा गांव रोड पर स्थित अपने पान के केबिन के पास चार पाई पर सोये थे। देर रात में आये ट्रेक्टर ने दोनों को चपेट में ले लिया। हादसे में कैलाश की मोके पर मृत्यु हो गई तथा रवि घायल हो गया। हादसे को देख चालक ट्रेक्टर लेकर मोके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर घायल को सराडा चिकित्सालय में भर्ती कराया तथा मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा। पुलिस ने अज्ञात व्यत्ति* के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू