उदयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 2013 में छात्राएं एक बार फिर आगे रही। उदयपुर जिले में सीनियर सेकेंडरी साइंस में उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 77.72 रहा, जबकि छात्रों का प्रतिशत 68.63 रहा।
गुरुवार को बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम में उदयपुर जिले में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का ओवर ऑल प्रतिशत 71.70 रहा। बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के अनुसार उदयपुर में 3866 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 2560 छात्र और 1360 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई थी।
परीक्षा परिणाम के तहत प्रथम श्रेणी में 943, द्वितीय 809 और 03 तृतीय श्रेणी में छात्र रहे। जबकि 1015 उत्तीर्ण छात्राओं में 704 प्रथम श्रेणी, 3011 द्वितीय श्रेणी में रही।
उदयपुर ने किया निराश: उदयपुर से इस बार भी कोई विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान नहीं बना पाया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009-10 में विज्ञान संकाय की बारहवीं परीक्षा की मेरिट सूची में राजसमंद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवारिया की छात्रा हिना मूंदड़ा ने मेरिट में तीसरा और यहीं के धनराज पूर्बिया ने 9वां स्थान प्राप्त कर उदयपुर संभाग का गौरव बढ़ाया था।