आखिरकार, आनंदी द्वारा शिव के प्रति अपने प्यार को स्वीकार करने के बाद देश की पसंदीदा जोड़ी की कहानी को अगले दौर में ले जाने का समय आ गया है। कलर्स के लोकप्रिय शो बालिका वधु काफी समय से आनंदी और शिव के करीब आने और एक-दूसरे के साथ कुछ समय एकांत में बिताने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लगता है इंतजार की ये घड़ियां समाप्त होने जा रही हैं क्योंकि अब हम इस जोड़ी को उनके लंबे समय से प्रतीक्षित हनीमून में कश्मीर की घाटियों में रोमांस की पींगे बढ़ाते हुए देखेंगे।
प्यार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रख्यात डेस्टीनेशन में टेलीविजन की आनंदी और शिव की प्यारी जोड़ी को हम हनीमून के दौरान विभिन्न रमणीक स्थलों जैसे श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग, डल झील, चाशमसाय बॉटनिकल गार्डन में कुछ रोमांटिक पलों को बिताते हुए देखेंगे। यह जोड़ी हॉट एयर बैलून के जरिये चाशमसाय बॉटिनिकल गार्डन की सैर करती, डल झील में रोमांस की डुबकी लगाने के साथ गुलमर्ग की ढलानों पर स्कीइंग करते हुए नजर आएगी। यही नहीं दर्शक इस जोड़ी को खरीददारी करते हुए, सुरम्य स्थलों को निहारते और कुछ प्रसिद्ध कश्मीरी व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए भी देखेंगे। आनंदी और शिव कश्मीरी पोशाक यानी कश्मीर की कली की वेशभूषा में भी नजर आएंगे।
शिव के प्रति प्रेम का अहसास होने से लेकर उदयपुर से जैतपुर की यात्रा तक आनंदी के साथ शिव के जीवन में अनेक घटनाएं घट चुकी हैं। यह हनीमून इस प्रसिद्ध जोड़ी के लिए एक ब्रेक का काम करेगा और एक-दूसरे के प्रति प्रेम की दुबारा खोज करने में उनकी सहायता करेगा।